यूँ जो तू छोड़ गया
यूँ क्यों तू छोड़ गया
न कुछ बोल के गया
अकेली राहो पर
क्यों तू छोड़ गया
यूँ क्यों तू छोड़ गया
न कुछ बोल के गया
अंधियारे में तू तो
अनजानों सा छोड़ गया
जरा ख्याल रख लेता
मेरा प्यार समझ लेता
मैं मर जाऊंगा तेरे बिन
इसी बात का डर रख लेता
तेरे बिन कौन था मेरा
किसको मैंने अपनाया था
जो कुछ था तू था
तुझीको रब बनाया था
और रब छोड़ेगा मुझको मेरा
ये कभी न समझ पाया था
यूँ क्यों तू छोड़ गया
न कुछ बोल के गया
अंधियारे में तू तो
अनजानों सा छोड़ गया
यूँ क्यों तू छोड़ गया
न कुछ बोल के गया
अकेली रहो पर
क्यों तू छोड़ गया
Comments
Post a Comment