Posts

Showing posts from May, 2019

मेरी अधूरी वाली love story(04) the end

आज पेपर खतम दो दिन बाद वो भी घर जा रही है और मैं सुबह से उसकी chat खोलके उसे msg करने की कोशिश कर रहा हूं। बार बार msg लिखता हूं पड़ता हूँ और बहुत कुछ सोचने के बाद डिलीट कर देता हूँ पर एक बार हिम्मत करके send नही कर पाता हूं । ओर हमेशा की तरह मेरा डर मेरी हिम्मत पर जीत जाता है। मैं उससे डरता नही हूँ बस उसकी इज़्ज़त बाकियो से ज्यादा करता हूँ इसलिए उसके सामने काफी सीमाओ में बंध जाता हूँ। और दूसरी बात ये है कि उसे खोने से मैं कुछ ज्यादा ही डरता हूँ। मैं कभी भी ये नही समझ पाता हूँ कि उसे बताना चाहिए या नहीं यहाँ तक कि मैं खुद में इतना confuse हूँ कि मैं खुद नही समझ पारहा हुन की मैं उसे बताना चाहता हूँ या नहीं। क्योंकि कब तक मैं अपनी सारी feelings कविताओ और कहानियों में छुपाता रहूँगा और मुझे ये भी पता है कि उसे बताने के बाद बस उसे भूल ही जाना बेहतर है क्योंकि फिर कभी वो मेरी तरफ देखेगी नहीं। आज लोग मुझे बतारहे थे कि वो कभी मुझे मिलेगी नहीं वो कोई चीज़ या खिलौना नही है जिसे मैं हासिल करना चाहता हू उसकी खुद की जिंदगी है और मुझसे बेहतर जिंदगी है क्योंकि उसकी लोग कद्र करते हैं।और मेरी बात करो तो ल

मेरी अधूरी love story(03) semester बीत गया

अब पूरा एक सेमेस्टर बीतने वाला है बस दो exam बाकी रह गये है फिर बो अपने घर वापस चली जायेगी । और इस पूरे सेमेस्टर मैंने उसे तकने के अलावा कुछ नही किया। हाँ, थोड़ा बहुत उसे हसाने के लिए , उससे बाते करने के लिए अजीब हरकते ओर अजीब सी बाते जरूर करी थी पर कोई फायदा नही हुआ न ही तो मैं उससे कुछ कह पाया ना ही उसके अंदर अपने  लिए felling जगा पाया बल्कि कुछ उल्टी सीधी बाते करके उसका मन और दुखा दिया जिस वजह से  मैं उसे लगभग लगभग खो चुका था।खो चुका था क्या मतलब खो ही चुका हूँ वो तो उस दिन उससे काफी देर तक माफी मांगने के बाद वो मानी पर एक बार धागा टूट जाये तो वो कमजोर तो हो ही जाता है और साथ मे उसमे गांठ और पढ़ जाती है तो ऐसा ही मेरे साथ हुआ उसने माफ तो कर दिया था पर मैं अपनी उम्मीद ओर साथ ही उसके अंदर जो थोड़ी बहुत friend वाली feelings थी वो भी दोनो ही खो चुका हूं। पर एक बात तो वो भी जानती है कि मैंने इतनी बड़ी गलती भी नही की थी जिसके लिए इतना नाराज हुआ जाए । खैर सब कुछ छोड़ो बात तो ये है कि आज से 4 दिन बाद वो अपने घर वापस जा रही है और दिक्कत ये है मैं उसे अभी तक कुछ बता नही पाया हूँ या कहलो मैं उसे