नया साल नया भारत

नए साल में मैं
वो पुराना भारत चाहता हूं
मैं विश्वगुरु भारत चाहता हूँ
मैं सोने की चिड़िया वापस चाहता हूँ

मैं राजनीति की बेड़ियों में
जकड़ा भारत मुक्त चाहता हूं
मैं फिर से हिन्दू मुस्लिम है भाई भाई
वाला गीत गाना चाहता हूँ

नए साल में मैं
नया भारत चाहता हूँ

Harshit saxena

Comments

Popular posts from this blog

Nyaydhish ko nyay dilaane ja rhe ho